Friday, March 6, 2020

हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के संबंध में 2 स्थाई निरीक्षणकर्ता पैनल नियुक्त 

मुरैना 06 मार्च 2020/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित की जा रही हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के मुरैना जिले में 80 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा ने 2 स्थाई पैनल नियुक्त किये है। 
 जिन स्थाई पैनल को नियुक्त किया है, उनमें 119013 न्यू कल्चर उ.मा.वि. पोरसा के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री रामजीत सिंह तोमर और 112298 द यूनिक पब्लिक हा. स्कूल एच.बी. काॅलोनी मुरैना के उपयंत्री श्री मनोज कुमार उपाध्याय को नियुक्त किया है। यह स्थाई पैनल समस्त अधिकारियों को अपने निर्धारित परीक्षा प्रातः 9 बजे 12 बजे तक उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। निरीक्षणकर्ता अपने केन्द्र के लिये सम्पर्क रूप से उत्तरदायी होंगे। प्रातः 8.30 बजे परीक्षा केन्द्र पर पहुंच कर परीक्षा में लगाये गये वीक्षक तलाशी हेतु लगाये गये पटवारी/आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की जानकारी लें। प्रश्न खोले जाते समय कोई भी मोबाइल नहीं होना चाहिये। तलाशी कक्ष में कोई भी व्यक्ति अनावश्यक नहीं घूमे। जिस वीसक्षक की ड्यूटी के लिये कक्ष में लगाई गई हो वही उस कक्ष में रहे। परीक्षा के पश्चात् उत्तर पुस्तिकायें शील्ड होने के पश्चात् तथा वीक्षकों के रवाना होने के पश्चात् परीक्षा केन्द्र छोड़ा जावें। 
क्र. 058  


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...