Tuesday, March 17, 2020

लिंग परीक्षण रोकने के लिए सभी को मिलकर करने होंगे प्रयास- डीएम*

धौलपुर, जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा है कि कि वर्तमान दौर में बेटी बचाओ अभियान तभी सार्थक होगा, जब आमजन में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच जागृत होगी और वे खुद बदलाव के बारे में सोचेंगे। जिला कलेक्टर  मंगलवार को शहर प्रधान कॉम्प्लेक्स में जिला पीसीपीएनडीटी अनुभाग की ओर से आयोजित कार्याशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रकृति सदैव एक संतुलन बनाकर रखती है लेकिन जब मनुष्य अपना मस्तिष्क लगाता है और प्रकृति के विरूद्ध चलता है तब कुछ विकृतियां पैदा होती हैं। घटते लिंगानुपात से भी समाज में ऎसे ही विकार पैदा होते हैं, जो विभिन्न रूपों में हमारे सामने आते हैंं।  हमें समाज में यह अवधारणा स्थापित करनी ही होगी कि महिलाएं किसी भी मायने में पुरुषों से कम नहीं है। सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गर्ल चाइल्ड को प्रमोट कर रही हैं। इसके साथ साथ जिले में आत्म रक्षा हेतु बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा इस क्रम में जिले में आत्म रक्षा वाहिनियों का गठन भी किया गया है।उन्होंने कहा कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम के कारण आज कन्या भ्रूण लिंग जांच करने वालों पर शिंकजा शुरू हो गया हैं।उन्होंने कहा कि आमतौर पर किसी जन्म के समय बालक की बजाय बालिका के पैदा होने की संभावना ज्यादा रहती है लेकिन इसके बावजूद घटता लिंगानुपात इस बात को साबित करता है कि मनुष्य ने कहीं न कहीं बालिका के जन्म को रोकने की कोशिश की है। हमें कम से कम जन्म का अधिकार तो बालिकाओं को समान ढंग से देना ही चाहिए। उन्होंने सभी को बेटी बचाने की तथा कन्या भ्रूण हत्या रोकने की शपथ दिलाई।इस दौरान  उन्होंने सभी सोनोग्राफी संचालकों को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी करने के निर्देश दिये इसके लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित राशि 200 रुपये का भुगतान चिकित्सा विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सभी निजि चिकित्सकों को हर माह की 9 तारीख की गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क एएनएसी  जाँच करने के निर्देश दिए इसके लिए गर्भवती महिलाओं का आधार कार्ड ले जाना आवश्यक होगा।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल ने जिले में पीसीपीएनडीटी अनुभाग की ओर से चलाये जा रहे जागरुकता कार्यक्रम के बारे में बताया। उन्होंने मुखबिर योजना, वाटसअप नम्बर पर सूचना, राजश्री योजना के बारे में बताया। कार्यशाला में एसएमओ डब्ल्यू एचओ डॉ. ऋचा ने कोरोना वायरस से सम्बंधित लक्षणों व बचाव के उपाय तथा किस प्रकार सामान्य मरीज व कोरोना मरीजों के बीच अंतर हो सकता है इस बारे में बताया इस दौरान, पीसीपीएनडीटी समन्वयक पंकज शुक्ला ने पीपीटी के माध्यम से पीसीपीएनडीटी अधिनियम की जानकारी दी साथ ही उन्होंने कहा कि लिंग परीक्षण सम्बन्धी किसी भी सूचना को 9799997795 पर व्हाट्सएप करे या 104 ,108 टोल फ्री नम्बर जानकारी दे।कार्यशाला के दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान विशेष सहयोग करने वाले चिकित्सा संस्थानो और निजी चिकित्सको को भी सम्मानित किया गया। कार्यशाला के दौरान डीआरसीएचओ डॉ. शिव कुमार शर्मा, डीपीएम शशांक वशिष्ठ, आईपीई ग्लोबल डीपीएम नीलम दुबे सहित बीसीएमओ, निजी चिकित्सक मौजूद रहे।


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...