Friday, March 6, 2020

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे आज मुरैना प्रवास पर 


मुरैना / प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे 7 मार्च को मुरैना प्रवास पर रहेंगे। 
 निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री पांसे श्रीधाम एक्सप्रेस से सुबह 6 मुरैना रेल्वे स्टेशन आयेंगे। मंत्री सीधे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। जहां आप पूर्वान्ह 10 बजे कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।  
 मंत्री श्री पांसे पूर्वान्ह 11 बजे मुरैना से जौरा जायेंगे। 11.45 बजे जौरा में मंत्री जी कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। दोपहर 1.30 बजे मंत्री श्री पांसे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा करेंगे। अपरान्ह 4 बजे मंत्री श्री पांसे जौरा से ग्वालियर के लिये प्रस्थान करेंगे। 


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...