इन्दौर। रोड के किनारे मिली परित्यक्त नवजात बच्ची को डायल-100 सेवा ने सिविल अस्पताल मानपुर मे भर्ती करवाया।
राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना मानपुर के अंतर्गत शेरपुर ग्राम रोड के साइड मे बबूल के पेड़ के नीचे एक नवजात बच्ची मिली है , जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़ कर चला गया है। उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ़आरवी क्र.31 को घटना का विवरण देकर तत्काल रवाना किया गया। एफ़आरवी स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर नवजात बच्ची को संरक्षण मे लिया। नवजात बच्ची को साथ लेकर डायल-100 एफ़आरवी से तत्काल सिविल अस्पताल मानपुर मे भर्ती करवाया गया। जहां चाइल्ड वार्ड मे नवजात बच्ची का उपचार किया जा रहा है। घटना की जांच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।