Friday, March 6, 2020

प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त

मुरैना /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका दास ने मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगरीय-निकाय की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के सतत् पुरीक्षण 2020 के लिये नगरीय-निकाय स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किये।    
 कलेक्टर ने बताया कि मास्टर ट्रेनर्स नगरीय निकाय सबलगढ़ के लिए शा.आ.बा.उ.मा.वि. के व्याख्याता श्री गोपालशरण मिश्रा और शा.माॅडल उ.मा.वि. सबलगढ के व्याख्याता श्री नरोत्तम गर्ग, जौरा शासकीय उत्कृष्ट जौरा के उ.मा.शि. श्री सियाराम सिकरवार, शा.उत्कृष्ट वि. जौरा के शिक्षक श्री जालेन्द्र प्रसाद गौड़, मुरैना शा.बा.उ.मा.वि.क्र-2 के व्याख्याता श्री विश्वनाथ राजौरिया, शा.बा.उ.मा.वि.क्र-2 के व्याख्याता श्री डीएस यादव, अंबाह शा.उ.मा.वि. अम्बाह के व्याख्याता श्री एनसी जैन, शा.उ.उ.मा.वि. दिमनी के प्राचार्य श्री श्रीनिवास गुर्जर को नियुक्त किया है।  
 इसी प्रकार नगरीय निकाया पोरसा के लिये शा.हाईस्कूल गोरेलाल का पुरा के उ.श्रे.शि. श्री इन्द्रसिंह भदौरिया, शा.उ.मा.वि. नगरा के वरिष्ठ अध्यापक श्री गरसिंह सखबार, कैलारस शा.माॅडल हाईस्कूल कुटरावली के व्याख्याता श्री अखिलेश्वर व्यास, शा.उत्कृष्ट हा.से.स्कूल कैलारस के लिये व्याख्याता श्री राजीव जादौन, झुण्डपुरा शा.बा.उ.मा.वि.झुण्डपुरा के व्याख्याता श्री पीके अग्निहोत्री, शा.कन्या हाईस्कूल के प्राचार्य श्री लक्ष्मण सिंह चैबे और बानमौर शा.जिला शिक्षा एवं प्राशि.सं. डाईट मुरैना के व्याख्याता श्री राकेश सिंह तोमर एवं शा.ज्ञानोदय विद्यालय मुरैना के प्राचार्य श्री अरविंद सिंह चैहान को मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया गया हैै।  
क्र. 060  


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...