Thursday, March 12, 2020

रातीबड़ पुलिस ने चार शातिर चोरो को दबोचा, चोरियो सहित वाहन चोरी की दर्जनभर से अधिक वारदातो का खुलासा  5 लाख का माल बरामद


भोपाल । राजधानी की रातीबड़ पुलिस ने चार शातिर चोरो को दबोचते हुए उनसे कई चोरियो सहित वाहन चोरी की 16 वारदातो का खुलासा करते हुए बदमाशो की निशानदेही पर  5 लाख का माल बरामद करने मे सफलता हासिल की है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम को होली वाले दिन मुखबिर से सूचना मिली की दो संदिग्ध युवक ताजमहल टप्पर के पास एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल जिसके ऊपर एक सिंचाई पंप रखे हुए खडे है, जो इन्हे खपाने की फिराक मे है। पुलिस ने जब घेराबदी की तब आरोपियो ने फरार होने का प्रयास किया जिनसे सदेह होने पर पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि उनके पास मौजूद बाईक ओर सिंचाई पंप चोरी के है। इसके बाद पुलिस टीम उन्हे आगे की पुछताछ के लिये थाने ले आई। पुलिस के अनुसार आरोपियो की पहचान  प्रताप सिंह भिलाला पिता रामलाल भिलाला निवासी ग्राम हिनौती, सुरेश सोलंकी पिता नरसिंह सोलंकी निवासी ग्राम कठौतिया जिला सीहोर, जंगल सिंह पिता रुमाल सिंह निवासी समस गढ़ थाना रातीबड़ भोपाल ओर शांति लाल पिता लाल सिंह निवासी ग्राम हिनोतिया जिला सीहोर के रुप मे हुई। थाना पुलिस के अनुसार आरोपियो से पुलिसिया अंदाज मे की गई पुछताछ मे उन्होने रातीबढ, अब्दुल्लागंज, बावडिया, नेहरु नगर सहित अलीराजपुर के नंबर की चोरी की बाईक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियो कि निशानदेही पर आधा दर्जन बाईक सहित दो एलईडी टीवी, फोटोकॉपी मशीन, 4 डीजे बॉक्स, 2 एंपलीफायर, 2 मिक्सर मशीन, बिजली इनवर्टर, 3 पानी मोटर, 2 पानी की समर्सिबल मोटर  सहित मोबाइल फोन सहित पांच लाख का माल बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि शातिर गिरोह दिन के समय इलाके में रेकी करते थे, इसके बाद रात में वारदात को अंजाम देकर चपंत हो जाते थे। शातिर गिरोह को दबोचने मे थाना प्रभारी रातीबड़ सहित पुलिसकर्मी जेपी त्रिपाठी, विजय सिंह, राम लक्ष्मण गुर्जर, शिवकुमार तिवारी, आरक्षक आलोक तिवारी, रोहित पंथी, मुरारी लाल शर्मा, अतुल जंगले, अनुभव जोशी ओर लक्ष्मी नारायण शर्मा की सराहनीय भूमिका रही, जिनकी आला पुलिस अधिकारियो द्वारा प्रशंसा की गई।


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...