-सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी न करें, सभी के नाम इलेक्शन कमीशन को भेजे जा चुके हैं
मुरैना / विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा के उपचुनाव के लिये 29 सेक्टर ऑफीसरों का गठन कर दिया गया है। यह अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में वास्तविक स्थिति का अवलोकन करें। जिससे मतदान के दिन पॉलिंग को पार्टी पहुंचने एवं पॉलिंग पार्टी वापस लौटने में किसी भी प्रकार व्यवधान उत्पन्न न हों। जौरा उपचुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने में सभी का योगदान महत्वपूर्ण है। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका दास ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एसके मिश्रा, उप निर्वाचन अधिकारी एलके पाण्डे, रिटर्निंग ऑफीसर जौरा नीरज शर्मा सहित समस्त 29 सेक्टर ऑफीसर उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दास ने कहा कि सेक्टर ऑफीसर का काम चुनाव प्रबंधन, कानून व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, जागरूकता, समन्वय, ईव्हीएम की कार्यप्रणाली और मतदान प्रक्रिया को निर्भीक निष्पक्ष सम्पन्न कराना है।
कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मानचित्र में दर्शाये गये मार्ग सुगम है तथा मतदान केन्द्रों के पहुंच मार्ग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर पानी, छाया, रैम्प, शौचालय, इमारत की भौतिक स्थिति आदि की मूल-भूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना, नये मतदान केन्द्रों का विस्तृत प्रचार सुनिश्चित करना। यह सुनिश्चित करें कि मतदान केन्द्र पर मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र में है तो सम्पूर्ण जानकारी के साथ प्रपत्र में भरकर दें। कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर ऑफीसर यह सुनिश्चित करें कि राजनैतिक दलों के कार्यालय मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधि के अन्दर तो नहीं है। अनाधिकृत प्रचार वाहनों की गतिविधियां सम्पत्ति के विरूपण अनाधिकृत प्रचार, सामुदायिक भवन/सरकारी वाहनों/शासकीय सेवकों तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर नजर रखना है। इसकी सूचना रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर को देना सुनिश्चित करें। क्षेत्र का भ्रमण करने और सूचना संग्रह करने के बाद अपने सेक्टर के मतदान केन्द्रों के लिये विस्तृत सूचना भरकर दें। कलेक्टर ने मतदाता टर्न आउट बढ़ाना-जागरूकता, क्षेत्र में स्वीप क्रियाकलाप आयोजित करना, क्षेत्र में मतदाओं को ईव्हीएम की कार्यपद्धति से अवगत कराना, मतदाताओं के गांव, मजरे, टोले जो कि भय एवं खतरे से युक्त है, उनकी पहचान करना तथा आरओ/एआरओ को रिपोटिंग करना। ऐसे व्यक्तियों की पहचान करना जो चुनाव प्रक्रिया को वाधित करते है उनके नामों की पहचान कर आरओ, एआरओ को सूचित करना। कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर ऑफीसर का कार्य चुनाव के पूर्व सेक्टर के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में ग्रामीणों के बीच बैठकर मतदान करने एवं प्रभावशील व्यक्तियों द्वारा मतदान न करें वालों के नाम चिन्हित कर लें। कलेक्टर ने कहा कि वल्नरेवल मतदान केन्द्रों पर यह सुनिश्चित करें कि कोई मतदाता भयभीत होता है तो उस क्षेत्र की पहचान करें। क्रिटिकल का मतलब है कि पिछले चुनावों में एक पोलिंग सेन्टर पर 90 प्रतिशत के अधिक पॉलिंग होना, 75 प्रतिशत से अधिक एक ही व्यक्ति को मतदान करना, पिछले चुनावों में वल्बा एवं अन्य कोई गैर कानूनी गतिविधियां हुईं हो तो उसकी जानकारी चिन्हित करें। सेक्टर ऑफीसर 17 से 21 मार्च 2020 तक समस्त अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कर रिपोर्ट प्रपत्र में उपलब्ध करावें। मैपिंग सही होने पर चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानियां नहीं आनी चाहिये।
-राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थित में बैठक सम्पन्न
विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा उपचुनाव के लिये मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया जाना था, जिसमें भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण मतदान केन्द्रों को दूसरे भवन में परिवर्तित किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका दास की अध्यक्षता में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एलके पाण्डे सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा के उपचुनाव हेतु 295 मतदान केन्द्र बनाये है, इनमें से 3 भवन जीर्णशीर्ण होने के कारण इनके भवन परिवर्तन किये गये है। जिनमें मतदान केन्द्र 130 अग्रवाल धर्मशाला पूर्वी भाग जौरा को परिवर्तित कर टाउन हॉल पम्प हाउस इस्लाम पुरा रोड़ जौरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 131 अग्रवाल धर्मशाला पश्चिमी भाग जौरा को परिवर्तित कर टाउन हॉल दक्षिणी भाग इस्लाम पुरा रोड जौरा और मतदान केन्द्र क्रमांक 132 अग्रवाल धर्मशाला पश्चिमी भाग को पुलिस बैरक एसएएफ ग्राउण्डय जौरा में परिवर्तित किया गया है। यह जानकारी कलेक्टर श्रीमती प्रियंक दास ने विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को दिये।
Thursday, March 12, 2020
सेक्टर ऑफीसर अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का अवलोकन कर लें: कलेक्टर
कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...
-
कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...
-
पोरसा //आज खेल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र मुरैना के जिला युवा समन्वयक श्री राकेश सिंह तोमर के निर्देशानुसार फिट इंडि fcया कार्यक्रम ...
-
जोधपुर ग्रामीण अंचल में शनिवार को लोहावट, ओसियां, फलोदी,बावडी सहित क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी ने ग्रामीणों को परेशान किया! कहीं पर हल्की बू...