Tuesday, March 17, 2020

सिंधिया, सुमेर का नामांकन स्वीकार


भोपाल / भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी के राज्यसभा  की उम्मीदवारी का नामांकन मंगलवार को स्वीकार कर लिया गया। कांग्रेस की आपत्ति को चुनाव अधिकारी ने किया खारिज कर दिया। अब प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिए कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया तथा भाजपा की ओर से सिंधिया, सोलंकी और रंजना बघेल प्रत्याशी हैं।
गौरतलब है कि सोमवार को कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सिंधिया ने अपने नामांकन पत्र में उनसे जुड़े एक मामले को छुपा लिया है। साथ ही कांग्रेस ने भाजपा के दूसरे उम्मीदवार सोलंकी पर भी जानकारी छुपाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा था। राज्यसभा चुनाव के निर्वाचन अधिकारी एपी सिंह ने मंगलवार को इस मामले में सुनवाई की।


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...