Thursday, March 12, 2020

भवन निर्माण में रेत को लेकर परेशान, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही


बुरहानपुर / शहरी गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2एलाख 50ए हज़ार रुपए मिलने से गरीब के अपने आवास का सपना सच हुआ है इस योजना के अंतर्गत नगर निगम द्वारा पाच हजार परिवारों को अपना घर उपलब्ध कराया गया है इसी योजना के तहत नई डी पी आर 6260 के  हितग्राहियों के आवास के लिए राशि स्वीकृत होकर 3 हज़ार से अधिक परिवारों के बैंक खाते में प्रथम किस्त के रूप में 80ए हज़ार और एक लाख तक की राशि डालने से हितग्राही अपना निर्माण आरंभ करने हेतु मकान तोड़ चुके हैं परंतु विडंबना यह है कि निर्माण कार्य के लिए रेत नहीं मिलने से काम अटक गए और हितग्राही परेशान हैं शासन द्वारा जिले की रेत खदानों का नीलाम 2 माह पूर्व हो चुका है परंतु ठेकेदार के द्वारा कागजी खानापूरी नहीं करने ठेके की शर्तों के अनुसार शेष राशि जमा नहीं करने और एनजीटी की एनओसी नहीं मिलने के चलते रेत की खदानें आरंभ नहीं हो सकी है जिससे भवन निर्माण में लगने वाली रेत का टुटा है ऐसे में नगर निगम और जिला प्रशासन को आगे आकर प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को पंचायत द्वारा पूर्व में स्थापित व्यवस्था के तहत सस्ती दरों पर रेत उपलब्ध कराना चाहिए ताकि समय रहते हितग्राही अपने निर्माण वर्षा से पूर्व पूरा कर सके इस पर जिला प्रशासन और नगर निगम को ध्यान देना चाहिए।


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...