Thursday, March 12, 2020

 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहित सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

 अम्बाह में ज्योतिदित्स सिंधिया के समर्थन में सामूहिक रूप से इस्तीफा देते हुये कांग्रेसी। 
अम्बाह /ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ नेता नागेंद्र सिंह चौहान, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती मीना तोमर, कांग्रेस से विधानसभा चुनाव चुके रामस्वरूप सखवार, वरिष्ठ अभिभाषक नारायण सिंह तोमर, पूर्व एल्डरमैन नौशाद खान, जागेश सोलंकी, शैलेंद्र सिंह तोमर, बंटी कटारे सहित लगभग एक सैकड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को इस्तीफा देने का ऐलान किया। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पूर्व पार्षद जयप्रकाश गुधेनिया ने भी प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिख पार्टी छोडऩे का एलान किया है। ज्ञात रहे कि अंबाह अंचल में सिंधिया समर्थकों की बड़ी संख्या है पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जिनेश जैन पहले ही पार्टी छोडऩे का ऐलान कर चुके हैं। श्री जैन ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद अवसरवादी सर्वे सर्वा हो गए थे जिसके चलते श्रीमंत सिंधिया ने जो निर्णय लिया था हम सब कार्यकर्ता उनके साथ हैं।


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...