Saturday, March 7, 2020

डीएम ने बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे का लिया जायजा


धौलपुर, 7 मार्च। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने शनिवार को जिले के मनियां इलाके में बेमौसम बरसात तथा ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में फसल खराबे का सर्वें दस दिन में पूरा कर लिया जाएगा। इस संबंध में उपखंडाधिकारी तथा तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। डीएम राकेश कुमार जायसवाल ने शनिवार पूर्वान्ह जिले के मनियां तहसील के गांव मांगरोल, खेरली, बिरजापुरा तथा नथुआ का अडडा समेत अन्य गांवों का दौरा किया। उन्होंने इलाके में बेमौसम बरसात तथा ओलावृष्टि से गेंहू और सरसों की फसल को हुए नुकसान का जायजा लिया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने इलाके के लोगों से कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय में शासन और सरकार किसानों के साथ है। बेमौसम बरसात तथा ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। उन्होने इस संबंध में अधिकारियों को दस दिन में पूरा सर्वें कर फसल खराबे की रिपोर्ट तैयार करने तथा सहायता प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार भू अभिलेख भगवत शरण त्यागी, तहसीलदार मनियां श्याम सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...