धौलपुर, 7 मार्च। कहते हैं कि नैतिकता किसी भी व्यक्ति का सबसे बडा धन होती है। आज खेरली निवासी बुजुर्ग लज्जाराम ने भी नैतिकता की अनूठी मिसाल पेश की।
जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल द्वारा शनिवार को खेरली के अटल सेवा केन्द्र में स्वच्छ भारत मिशन की बैठक लेते हुए ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होने कहा कि शौचालय निर्माण से शेष रहे 51 परिवार भी 15 मार्च तक शौचालय का निर्माण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि खुले में शौच करने वाले व्यक्तियों को दण्डित किया जायेगा। इसके लिए निगरानी समिति का गठन किया गया है, निगरानी समिति के सभी सदस्य शौचालय निर्माण एवं खुले में शौच नही करने के लिए आमजनों को प्रेरित करें। उन्होने निगरानी समिति के सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि खुले में शौच करने वाले व्यक्तियों पर 500 रूपए जुर्माना लगाने का प्रावधान है। उन्होने कहा कि निगरानी समिति खुले में शौच करते मिलने वाले व्यक्ति पर जुर्माना लगाकर राशि वसूल करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सरपंच, वार्ड पंच द्वारा मिलकर कार्य कराये जाने पर ग्राम पंचायत में किसी प्रकार की समस्या नही रहेगी इसलिए सभी मिलकर कार्य करें। उन्होने मुख्यमंत्राी घोषणा के तहत सामाजिक कुरूतियों को दूर करने के लिए घूंघट प्रथा को समाप्त करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि उन्होने कहा कि मुॅह पर घूंघट डालना, साड़ी का पल्लू माथे से नीचे लटका लेना कोई बड़ी बात नही है पर उसके साथ जो प्रतिबंध एवं नियम जुड़े होते है, परदे के संबंध में जो मान्यता ठोपी जाती है वह नारी के मन में हीन भावना पैदा करती है। इसलिए परदा प्रथा को नारी जाति एवं मनुष्य समाज के माथे पर लगा एक बड़ा कलंक सिद्व करता है, इसलिए मुख्यमंत्राी द्वारा परदा प्रथा को समाप्त करने की घोषणा की गई है। इसलिए खेरली ग्राम पंचायत की महिलाएं युनियन बनायें और घूंघट प्रथा को समाप्त करें। इस अवसर पर गांव के बुजुर्ग लज्जाराम ने जिला कलक्टर के समक्ष स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा सूची से नाम हटवाने का आग्रह किया। लज्जाराम ने बताया कि अब उसका पुत्रा सरकारी शिक्षक हो गया है। ऐसे में उसे अब खाद्य सुरक्षा लाभ की आवश्यकता नहीं है। लज्जाराम ने कहा कि उसके द्वारा खाद्य सुरक्षा सूची लाभ छोडने से किसी अन्य पात्रा व्यक्ति को इसका लाभ मिल सकेगा। लज्जाराम की इस पहल से जिला कलक्टर बहुत प्रभावित हुए तथा उन्होंने बुजुर्ग लज्जाराम को सम्मानित किया। जिला कलक्टर द्वारा अन्य ग्रामीणों से लज्जाराम की पहल से प्रेरणा लेने का आग्रह किया।
Saturday, March 7, 2020
लज्जाराम ने पेश की नैतिकता की मिसाल, डीएम ने किया सम्मान
कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...
-
कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...
-
पोरसा //आज खेल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र मुरैना के जिला युवा समन्वयक श्री राकेश सिंह तोमर के निर्देशानुसार फिट इंडि fcया कार्यक्रम ...
-
जोधपुर ग्रामीण अंचल में शनिवार को लोहावट, ओसियां, फलोदी,बावडी सहित क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी ने ग्रामीणों को परेशान किया! कहीं पर हल्की बू...