Saturday, March 7, 2020

22 हजार 931 शौचालय विहीन परिवारों को एनओएलबी के तहत किया चिन्हित


धौलपुर, 7 मार्च। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनान्तर्गत जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय विहीन 22 हजार 931 परिवारों को एन.ओ.एल.बी. के तहत अब तक चिन्हित किया जा चुका है। 22 हजार 931 परिवारों के यहॉ दो सोख्ता गडडा वाला शौचालय निर्माण के लिए जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल द्वारा शौचालय निर्माण एवं उपयोग करने के लिए 32 ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को ग्राम पंचायतवार लक्ष्य आवंटित किये गये। ग्राम पंचायतवार शौचालय विहीन परिवारों की नामवार सूची उपलब्ध कर ग्राम पंचायत में कार्यरत् समस्त कर्मचारियों को लक्ष्य आवंटित किये गये है। जिनका निर्माण 15 मार्च, 2020 तक करवाया जाना है। जिला कलक्टर द्वारा प्रति दिन शौचालय प्रारंभ व शौचालय निर्माण की प्रगति की मॉनिटरिंग की जा रही है। ब्लॉक स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत प्रसार अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय समस्त अधिकारी, तकनीकी अधिकारी, पटवारी आदि के साथ ब्लॉक स्तर पर व जिला स्तर पर बैठकें आयोजित की जा रही है एवं कम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों में स्वयं जिला कलक्टर भ्रमण कर लोगों को प्रोत्साहित कर रहे है।  


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...