Saturday, March 7, 2020

द्वितीय रैण्डमाईजेशन कर वैलट एवं कन्ट्रोल यूनिट का आवंटन


धौलपुर, 7 मार्च। पंचायत आम चुनाव 2020 के लिए पंचायत समिति सैंपऊ की 22 ग्राम पंचायत जिनमें भदियाना, चितौरा, दौनारी, गढीचटोला, हाजीपुरा, कनासिल, कैंथरी, करीमपुर, कौलारी, कूकरा मकरा, कुरैंधा, मालोनी पंवार, मानपुर, मूसलपुर, नगला हरलाल, निधेरा कलां, नुनहेरा, परौआ, पिपरौआ, रजौरा कलां, तसीमों, टहरी में पंचायत आम चुनाव 2020 के पंच एवं सरपंच चुनाव के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में  निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार वैलट एवं कन्ट्रोल यूनिट का द्वितीय रेण्डमाईजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पंचायत समिति वार किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रेण्डमाईजेशन कर पंचायत समिति सैंपऊ की 21 ग्राम पंचायत के  वैलट एवं कन्ट्रोल यूनिट का आवंटन किया गया। ग्राम पंचायत कनासिल में निर्विरोध होने के कारण ईवीएम मशीन का आवंटन नही किया गया। इन ग्राम पंचायतों का प्रथम रैण्डमाईजेशन 5 जनवरी को किया जा चुका है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार वर्मा, उपखण्ड अधिकारी सैंपऊ हरी सिंह लम्बोरा, वरिष्ठ सहायक पवन गोयल, कनिष्ठ सहायक गौरव शर्मा, ओआईसी, ईवीएम लोकेश साक्यवाल, मनमोहन शर्मा एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के भाजपा के धीर सिंह जादौन, एवं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा उपस्थित थे।


 

 

 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...