Friday, March 6, 2020

लापता विधायक मिले हो सकती है घर वापसी

 


भोपाल // मध्यप्रदेश के हाईवोल्टेस सियासी ड्रामें में कुछ और हलचल होने की संभावना है, अभी तक लापता कांग्रेस के विधायकों के मिलने की खबर आ रही है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक ये चारों बेंगलुरू के एक रिसोर्ट से एक साथ बाहर निकले हैं। इन चार विधायकों में तीन कांग्रेस के और एक निर्दलीय है। बताया जा रहा है कि इन चारों को चार्टर प्लेन से लाया जा रहा है। ये अब तक बेंगलुरू के एक रिपोर्ट में ठहरे हुए थे।


आपको बता दें कि पिछले तीन दिन से इन चारों की कोई खबर नहीं थी, इनमें बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर से कांग्रेस विधायक हैं, हरदीप सिंह डंग सुवासरा से, रघुराज सिंह कंसाना मुरैना से कांग्रेस विधायक हैं और सुरेंद्र सिंह शेरा बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक शामिल हैं।


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...