Thursday, March 12, 2020

मप्र किसान सभा ने सौंपा ज्ञापन


मुरैना / जिला मुरैना में आंधी भरी बारिश के साथ हुई भीषण ओलावृष्टि से किसानों के खेतों में खडी फसलों में हुये नुकसान को लेकर पीडि़त किसानों को मुआबजा देने के लिये मप्र किसान सभा जिला समिति मुरैना ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जिले में आंधी के साथ बारिश व भीषण ओलावृष्टि से खेतों में खडी सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। वहीं तेज आंधी व ओलावृष्टि से गेंहू की फसल को भी भारी क्षति हुई है। जिले भर में एक सैकड़ा से अधिक गांवों में बारिश एवं ओलावृष्टि से फसल बर्बाद हुई है जिससे किसान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। मप्र किसान सभी ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में किसानो को ओलावृष्टि व बारिश से फसलों मेें हुये नुकसान का उचित मुआबजा दिया जावे। फसल बीमा योजनान्तर्गत फसलों में हुये नुकसान का बीमा दिलाया जावे। इसके साथ ही सरसों की सफल की समर्थन मूल पर  अतिशीघ्र खरीदी शुरू की जावे। ज्ञापन सौंपने वालों में मप्र किसान सभा जिलाध्यक्ष रामनिवास शर्मा, महामंत्री मुरारीलाल धाकड़, जेके पिप्पल, अशोक, रामखिलाड़ी, भोगीराम सहित अन्य पदाधिकारी, सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...