Tuesday, March 17, 2020

सरकार बदले या न बदले अधिकारियों ने रंग बदल लिए


भोपाल । सरकार का हाल देखकर यदि कोई सबसे पहले रंग बदलता है तो वह अधिकारियों की जमात है। जैसे ही अधिकारियों को भनक लगी कि कांग्रेस की सरकार जाने वाली है और भाजपा की आने वाली है, वैसे ही अधिकारियों ने गिरगिट की तरह अपनी निष्ठा का रंग बदल लिया।
जिन मंत्रियों के निर्देश को उनके जिले का पूरा अमला हथेली पर लिए घूमता था, अब सारे अधिकारियों द्वारा कांग्रेसियों द्वारा घोषित किए गए कामों के साथ ही उन कामों की सूची बनाना शुरू कर दी है, जिनके लिए कांग्रेसियों ने निर्देश दिए थे। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों में धमक बताने वाले कांग्रेसी भी नदारद हो गए। उन्हें पता है कि अब उनकी पूछपरख तो दूर, मिलना-जुलना भी दूभर हो जाएगा। वहीं उन भाजपाइयों की पूछ-परख शुरू हो गई है, जो भाजपा के कद्दावर नेता माने जाते हैं। हालांकि भाजपाइयों ने अभी अधिकारियों से दूरी बना रखी है, क्योंकि उन्हें पता है कि जब वे सत्ता में आएंगे तो सबसे पहले उन अधिकारियों का पत्ता सबसे पहले काटेंगे, जिन्होंने तेवर दिखाए थे।


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...