Tuesday, March 17, 2020

कोरोनावायरस से डरें नही! बल्कि सावधानी व सतर्कता बरतें - डीआईजी


भोपाल । विधानसभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एवं कोरोनावायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए डीआईजी शहर इरशाद वली ने विधानसभा सुरक्षा ड्यूटी व लगे पुलिस बल व रिजर्व बल को मंगलवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में ब्रीफ़ कर दिशा निर्देश व टिप्स दिए कि विधानसभा ड्यूटी सबसे अतिमहत्वपूर्ण डयूटी है, इसीलिए सभी अधिकारी/कर्मचारी पूरी मुस्तैदी व संवेदनशीलता से कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा वर्तमान में देश और दुनिया के लिए सबसे बड़ी महामारी बन चुके कोरोना वायरस से डरें नही बल्कि इसके बचाव के लिए सावधानी व जागरूकता जरूरी है। उन्होने आगे कहा कि इससे बचाव के लिए जहां तक सम्भव हो अनावश्यक जगहों पर न जायें व अनावश्यक लोगों से दूर रहें, मास्क का उपयोग करें तथा नियमित रूप से हाथ धोएं व अफवाहों से डरें नही बल्कि लोगों को जागरूक करें।


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...