Tuesday, March 17, 2020

सोलर पम्प हेतु किसानों से आवेदन आमंत्रित


भोपाल ।  मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिये सोलर पम्प प्रदान किए जायेंगे। सोलर पम्प स्थापना हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक किसान आवेदन कर सकते हैं । सोलर पम्प के लिये भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान भी किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा। 
 योजना के तहत एक एचपीडीसी सबमर्सिबल के लिये किसान को 19000 रूपए अंशदान, दो एचपीडीसी सरफेस के लिये 23000 रूपए, दो एचपीडीसी सबमर्सिबल के लिये 25000 रूपए, तीन एचपीडीसी के लिये 36000 रूपए व पाँच एचपीडीसी के लिये 72 हजार रूपए, 7.5 एचपीडीसी के लिये 135000 रूपए अंशदान राशि किसानों को जमा करनी है। 


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...