Thursday, March 12, 2020

v

(मुरैना)
जौरा गुरुवार की शाम नगर की सड़कों से गुजर रहे एक दर्जन लोगों को आवारा मवेशी गधे ने काटकर घायल कर दिया पीडि़त लोग इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे तो वहां रेबीज और टिटनेस के इंजेक्शन भी मरीजों को नहीं मिल सके मजबूरन घायल लोगों के परिजन बाजार से रेबीज एवं आवश्यक दवाएं खरीद कर उपचार कराने को मजबूर हुए। बता दें कि नगर में दिनों दिन आवारा मवेशियों की समस्या बढ़ती जा रही है गुरुवार की शाम नगर में विचरण कर रहे एक आवारा गधे ने गल्ला मंडी,तिकोनिया पार्क,पचवीघा रोड,पुराने थाने के पास,गायत्री मंदिर रोड से पैदल व बाइक से गुजर रहे लोगों को हाथ व पैरों में काटकर घायल कर दिया स्थानीय लोगों द्वारा गधे के पागल होने की बात बताई गई है अचानक राह चलते एक दर्जन लोगों को गधे द्वारा काटे जाने को लेकर स्थानीय निवासियों में बच्चों व खुद की सुरक्षा को लेकर भय माहौल बना हुआ है और लोग चौकन्ना होकर घर से निकलते देखे गए घायलों ने अस्पताल में पहुंचकर उपचार कराया गया है घायलों में विनोद कुमार सिंघल,भगवान लाल,गीता शर्मा,फरमान खान,साजिद विजय सिंह,राधिका आदि शामिल है।
बॉक्स:
-आवारा मवेशियों से परेशान हैं लोग
नगर में दिन-ब-दिन आवारा मवेशियों को लेकर आमजन की परेशानी बढ़ती जा रही है सड़क पर चलते स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्ग एवं सभी लोगों में असुरक्षा का भय बना रहता है आए दिन आवारा मवेशी विचरण करते एवं लड़ते झगड़ते लोगों को घायल कर रहे हैं अब तक कई लोग गंभीर घायल हो चुके हैं  एवं कई लोगों की जान भी जा चुकी है। आवारा मवेशियों से मुक्ति दिलाने के लिए आमजन के साथ राजनीतिक दलों के लोग ज्ञापन व लिखित शिकायत के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों से मान कर चुके हैं लेकिन समस्या का हल निकालने में प्रशासन के जिम्मेदार लोग नाकामयाब साबित रहे हैं जिसका खामियाजा नगर के लोग आए दिन भुगतते आ रहे हैं।
-इनका कहना है..........
गधे के कांटे जाने के बाद एक दर्जन लोग अस्पताल में इलाज के लिए आए थे लेकिन अस्पताल में रेबीज एवं टिटनेस के इंजेक्शन मौजूद नहीं थे मजबूरन उन्हें बाजार से दवा लाकर उपचार कराना पड़ा
डॉ.मनोज त्यागी 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जौरा


 


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...