-आचार्य आनन्द क्लब के अभिप्रेरण कार्यक्रम में एडिशनल एसपी बागरी और हंसराज का हुआ सम्मान
सम्मान समारोह में मंचासीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बागरी एवं नवागत एएसपी हंसराज सिंह।
अम्बाह । आचार्य आनन्द क्लब द्वारा आयोजित युवा अभिप्रेरणा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित एडिशनल एसपी आशुतोष बागरी ने कहा कि चंबल अंचल के युवाओं में शारीरिक क्षमताओं के साथ-साथ मानसिक दक्षता भी है जो उन्हें प्रशासनिक अधिकारी बना सकती है लेकिन हाई स्कूल इंटर के बाद उचित मार्गदर्शन न मिल पाने के कारण वह उस तरफ नहीं जा पा रहे। इसके लिए स्थानीय लोगों को गंभीरता से सोचना होगा और समाजसेवियों एवं आचार्य आनन्द क्लब जैसे संस्थानों को आगे बढ़कर प्रयास करने होंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैं अंचल के युवाओं से बहुत करीब से जुड़ा हूं और मिला हूं। मैंने देखा है कि अगर उन्हें सही दिशा निर्देशन मिलेगा तो इस अंचल से कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी निकलेंगे। उन्होंने आचार्य आनन्द क्लब के विभिन्न नवा चारों फैमिली आनन्द सम्मेलन, आनन्द द्वार और गजक मीठोत्सव जैसे कार्यक्रमों की भी सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरैना के नवागत एडिशनल एसपी हंसराज ने की और कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अम्बाह एसडीओपी अनुराग बंसल, जेलर सुनीत शर्मा, नगर निरीक्षक शिव सिंह यादव, दिमनी थाना प्रभारी जितेंद्र नगाइच मंचासीन थे।
कार्यक्रम संयोजक डॉ सुधीर आचार्य अतिथियों का परिचय कराया साथ ही स्थानांतरित हो चुके एडिशनल एसपी आशुतोष बागरी के युवा अभिप्रेरणा कार्यों से सदन को अवगत कराया। इस अवसर पर बोलते हुए मुरैना एडिशनल एसपी हंसराज ने कहा कि मुरैना में आते ही यह उनकी पहली किंतु सार्थक आयोजन में भागीदारी है। हम इन युवाओं के साथ मिलकर युवाओं को कैरियर में नई दिशा देने में आचार्य आनन्द क्लब जैसी संस्थाओं का सहयोग करेंगे। इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष अंकित मिश्रा रासयो अधिकारी शिवदत्त शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा कल्ला शर्मा, एडवोकेट गणेश सिंह तोमर, एआईटीएम के डायरेक्टर हरेन्द शर्मा, सह संयोजक मनोज पंडित,गोलू भदौरिया, गिर्राज तिवारी आदि ने भी अपने सार्थक विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में आशुतोष बागरी और हंसराज सिंह एवं अनुराग बंसल का युवा अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर व्यवस्थापक देव गुर्जर दुष्यंत तोमर बादाम सिंह तोमर बिंदुसार सिंह तोमर अरविंद मावई, विवेक सिंह प्रदीप शुक्ला ओम प्रकाश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे। आभार मनोज शर्मा ने व्यक्त किया।
Thursday, March 12, 2020
युवाओं को सही दिशा निर्देशन मिले तो अंचल से कई आईएएस-आईपीएस निकलेंगे: बागरी
कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...
-
कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...
-
पोरसा //आज खेल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र मुरैना के जिला युवा समन्वयक श्री राकेश सिंह तोमर के निर्देशानुसार फिट इंडि fcया कार्यक्रम ...
-
जोधपुर ग्रामीण अंचल में शनिवार को लोहावट, ओसियां, फलोदी,बावडी सहित क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी ने ग्रामीणों को परेशान किया! कहीं पर हल्की बू...